Alwar News: Passing Out Parade Ceremony Of 8th Batch Of Trainee Police Constable Concluded – Amar Ujala Hindi News Live

दीक्षांत परेड समारोह में सम्मानित करते आईजी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर के ठेकढा स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु पुलिस कास्टेबल के 8वें बैच का दीक्षांत परेड समारोह के आईजी जयपुर अजय पाल लाम्बा के नेतृत्व में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु जवानों सहित प्रशिक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस की बेहतर सेवा को लेकर आईजी अजय पाल लाम्बा ने नवीनतम प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को बेहतर कार्य व्यवहार का प्रयोग भविष्य में करने का सुझाव दिया। वहीं पुलिस की सेवाओं को लेकर आम जन में विश्वास जगाने की बात भी कही। साथ हीं मीडिया से बातचीत के दौरान SI परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक मामले में कोई कमेंट करने से भी आईजी अजय पाल लांबा बचते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे कोई कमेंट करने के लिए वे उपयुक्त नहीं हैं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रशिक्षण को लेकर, जवानों द्वारा कई तरह के कला कौशल का प्रदर्शन किया गया। वहीं मंचासीन अतिथियों में सेना से जुड़े अधिकारी व पूर्व पुलिस अधिकारीयो सहित प्रशिक्षण से जुड़े जवानों के परिजन भी मौजूद रहे। इस परेड में उन प्रशिक्षणार्थी कांस्टेबल की ओर से बेहतरीन कार्यक्रम किए गए। खुद आईजी ने कहा कि इस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर में 11 हजार पौधे भी लगाए गए हैं, जो पर्यवरण की दृष्टि से बहुत ही अच्छे हैं।
उन्होंने बताया कि यहां आने वाले कांस्टेबल कच्चे घड़े की तरह होत्र है जिनको पका कर यहां से फील्ड पोस्टिंग के लिए भेजा जाता है। आईजी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से आसपास रहने वालों को भी आमंत्रित किया था, ताकि वे पुलिस के कामकाज को समझ सकें और अपने बच्चों को पुलिस में जाने के लिए प्रेरित कर सकें। इसके अलावा स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली को जान सकें और अपराधों में रोकथाम के प्रति उनकी निष्ठा और कार्य व्यवहार को समझ सके।

Comments are closed.