Alwar News: Safari Is Closed In Sariska National Park But Tigers Are Still Visible – Amar Ujala Hindi News Live

सरिस्का नेशनल पार्क में टाइगर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसून सीजन में देश और प्रदेश के नेशनल पार्क तीन महीने के लिए बंद हो जाते हैं। ऐसे में सरिस्का नेशनल पार्क का बाला किला बफर जोन पर्यटकों के लिए खुला हुआ है। यहां पर आजकल पर्यटकों को चार-चार टाइगरों की साइटिंग हो रही है।
एसटी 19 और उसके तीन शावक सरिस्का के बफर जोन में दिखाई दे रहे हैं। वन्य जीव विशेषज्ञ हिमांशु शर्मा ने सरिस्का बफर जोन में सफारी कर टाइगर और उसके शावकों को कैमरे में कैद किया।
वन्य जीव विशेषज्ञ हिमांशु शर्मा ने बताया कि मानसून सीजन में कोर जोन बंद होने के बाद बफर जोन में टाइगर का दिखाना सरिस्का टूरिज्म और राजस्थान टूरिज्म के लिए एक बहुत अच्छे संकेत हैं। अब जो कोर जोन में टूरिस्ट आता था वो बफर जोन की ओर अपना रुख करने लगा है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि बफर जोन में टाइगर दिखना अब आम बात हो गई है।

Comments are closed.