Alwar News: Second Criminal Of Kamlesh Jeweller Robbery-murder Case Arrested From Hansi – Amar Ujala Hindi News Live

बदमाश के पैर में बंधा गया प्लास्टर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कमलेश ज्वैलर डकैती और मर्डर केस में भिवाड़ी पुलिस ने दूसरे आरोपी अनिल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्री ने बताया कि आरोपी को कल शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको सात दिन के पुलिस रिमांड पर वापस पुलिस को ही सौंप दिया गया।
आरोपी अनिल कुमार को हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार किया गया और वह कार भी बरामद की गई जो घटना में इस्तेमाल हुई थी। वारदात में प्रयुक्त वाहन को पुलिस डिटेन कर भिवाड़ी ला रही थी कि इस दौरान रास्ते में आरोपी बाथरूम करने उतरा और जाब्ते को धक्का देकर भागने लगा। भागते हुए एक गड्ढे में जा गिरा। गिरने उससे पैर की हड्डी टूट गई। उसको वहां से सीधा राजकीय अस्पताल भिवाड़ी में लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया।
उपचार के बाद आरोपी को वापस पुलिस थाने लेकर आई और घटना के सम्बंध में पूछताछ की। पुलिस इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्त में ले चुकी है। इनमें एक बदमाश दिल्ली से पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस बाकी चार बदमाशों की तलाश में हरियाणा और दिल्ली में जुटी हुई थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी। बाद में इस आरोपी के हांसी में होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर इसको पकड़ लिया। साथ ही वह गाड़ी भी इसके पास से बरामद कर ली जो घटना में इस्तेमाल की गई थी। इससे पहले पुलिस एक बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसको न्यायालय ने सात दिन के रिमांड पर पुलिस को ही सुपुर्द कर दिया है। अभी इस मामले में तीन आरोपी ओर बचे हैं, जिनको पुलिस ने नामजद कर लिया है। इन आरोपियों में अजय कादयान, अतुल राठी, अजय उर्फ गोलू शामिल बताए जा रहे हैं।

Comments are closed.