Alwar News: Shanti Dhariwal Arrived To Pay Tribute To Zubair Khan, Know Why He Got Angry With Bjp – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल के एक बार फिर कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। आखिर इसमें गलत क्या है? भाजपा वाले मुझसे सुनना क्या चाहते हैं। राजस्थान मर्दों का ही प्रदेश है। धारीवाल आज दिवंगत विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि देने के लिए अलवर आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर अपनी बात दोहराई।
गौरतलब है कि धारीवाल ने विधानसभा में महिला बलात्कार के मामलों पर बहस के चलते एक विवादास्पद बयान दिया था। बहस के दौरान धारीवाल ने कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। उनके इस बयान से धारीवाल व कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई थी। हालांकि उस बयान को काफी समय बीत चुका है लेकिन कांग्रेस को घेरने के लिए भाजपा समय-समय धारीवाल के इस बयान को भुनाती रहती है।
आज पत्रकारों ने जब धारीवाल से उनके इस बयान के बारे में पूछा कि भाजपा आपके इस बयान पर जब-तब आपको घेरती रहती है इस बारे में आपका क्या कहना है। इस पर धारीवाल ने एक बार फिर कहा कि “राजस्थान मर्दों का प्रदेश” है, इसमें क्या गलत है? राजस्थान में कई सूरमा पैदा हुए हैं। धारीवाल ने कहा कि यदि ऐस न कहूं तो और क्या कहूं, और क्या कहलवाना चाहते हैं वो मुझसे? प्रदेश में महिला सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा तो आपने पिछले आठ महीने में देख ली होगी।
भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी है भाजपा सरकार
राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए धारीवाल ने कहा, यह तो भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी बन गई है। इनके पास कोई विजन नहीं है, करने को कुछ नहीं है।
Comments are closed.