Alwar News: Students Protest Against Lifting Of Ban On Student Union Elections, Nsui Submits Memorandum To Vc – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने को लेकर छात्रों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।आज छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर खड़े होकर छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर नारेबाजी की। उन्होंने कुलपति से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और छात्रों की मांगों को जल्द ही सरकार तक पहुंचाए जाने की बात कही। छात्रों का कहना था कि लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से यूनिवर्सिटी में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यहां उनका प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं है।
छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आगे पहुंचाने के लिए प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है, जिसके चलते छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं की मांगों को समय पर पूरा करवाया जा सके।

Comments are closed.