Alwar News: Thieves Involved In More Than A Dozen Theft Incidents Detained, Two Child Molesters Also Detained – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने सिलेसिलेवार चोरी व नकबजनी की वारदातें करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार किए गए चोर हाल ही में केदलगंज क्षेत्र में एक व्यापारी से गल्ला छीनकर फरार हो गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
शहर में होती सिलसिलेवार चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था, जिसमें तकनीकी एवं आसूचना तंत्र की सहायता से सौरभ जाटव निवासी दिवाकरी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वहीं घटना में शामिल 2 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है।
पकड़े गए आरोपी ने करीब 1 दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, 6 हजार रुपये, तीन मोबाइल, एक कैमरा, एक लकड़ी का गल्ला व अन्य कागजात बरामद किए हैं।

Comments are closed.