Alwar News: Thieves Stole Donation Box And Silver Umbrella From Gayatri Temple – Amar Ujala Hindi News Live

मंदिर का टूटा दानपात्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि घरों को निशाना बनाते हुए वह मंदिरों को भी अब निशाना बनाने लगे हैं। चोरों ने गायत्री परिवार के मंदिर को भी छोड़ा और वह जो समान मिला उसको लेकर रफू चक्कर हो गए। यह घटना शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री मंदिर शक्ति पीठ का है, जहां पर मंदिर परिसर में स्थित गायत्री माता के मंदिर में देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
शक्तिपीठ से जुड़े जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया रात को करीब 2:30 बजे यहां पर पीछे के दरवाजे से चोर घुसे। उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तारे काट दी ओर उसके बाद मंदिर परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उन्होंने बताया मंदिर में से दो दान पात्रों को तोड़ डाला और उस में रखी नकद राशि को चोर के गए। साथ ही आसपास रखे सामान को भी चोरों ने अस्त-व्यस्त कर दिया उन्होंने कहा नुकसान बहुत ज्यादा नहीं हुआ। केवल कुछ हजारों का माल ही चोर ले जाने में सफल रहे एक अलमारी में जहां छत्र रखे होते है उसको भी चोरों ने तोड़ दिया और चांदी का एक छत्र भी चोरी कर ले गए। अब इस घटना के बाद गायत्री शक्तिपीठ के लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल का जायजा लिया और थाने में मामला दर्ज करवाया अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.