Alwar News: Two Children Including The Driver Injured After School E-rickshaw Overturned – Amar Ujala Hindi News Live

घायलों को लाया गया अस्पताल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय अग्रसेन सर्किल के समीप स्कूली ई-रिक्शा पलटने से रिक्शा चालक समेत दो बच्चों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरु नानक कॉलोनी निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा आशि कौर और उसका भाई आठवीं कक्षा का छात्र अर्शदीप एनईबी स्थित ओमकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल जा रहे थे, तभी अचानक अग्रसेन सर्किल के समीप तेज गति से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा चालक ने जैसे ही ई-रिक्शा घुमाया तभी संतुलन बिगड़ गया और ई-रिक्शा पलट गया। चालक सहित दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत ठीक बताई गई। वहीं चालक के सिर पर अत्यधिक चोट आने के कारण उसे भर्ती कर लिया गया है। बताया गया कि हादसा दो बाइक सवारों के चक्कर में हुआ, जो बहुत तेजी से बेतरतीब तरीके बाइक चलाते हुए ई रिक्शा के पास से गुजरे, जिन्हें बचाने के चक्कर मे यह ई-रिक्शा पलट गया। यदि चालक ई रिक्शा को नहीं बचाता तो बाइक वालों की बहुत बुरी तरह ई रिक्शा से टक्कर होती और हादसा ज्यादा भयानक हो जाता। फिलाल इस हादसे में केवल चालक को ही ज्यादा चोट आई है।

Comments are closed.