Alwar News: Two Women Riding A Bike Died After Colliding With An Oil Tanker – Amar Ujala Hindi News Live

तेल टैंकर के नीचे फंसी बाइक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत दशहरा मैदान के पास तेल टैंकर बाइक पर सवार तीन लोगों को करीब 200 मीटर तक घसीट ले गया। इस हादसे में ननद भाभी की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक और उसकी 9 माह की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवाजी पार्क थाना SHO राजपाल सिंह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अलवर बहरोड़ रोड पर एक एक्सीडेंट हो गया। हादसे में बाइक को एक तेल के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस बाइक पर ट्रैफिक विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत गिर्राज का बेटा बेटी पुत्रवधू और 9 माह की पोती सवार थी।
ट्रक की टक्कर के बाद चालक उनको करीब 200 मीटर तक घसीट ले गया, जिसमें 27 वर्षीय वीरवती और उसकी ननद 23 वर्षीय सरस्वती की मौत हो गई। वहीं, पति 27 वर्षीय शैलेन्द्र और 9 माह की बेटी आंशिक घायल है। मृतकों की डेड बॉडी को मोर्चरी घर में रखवा गया है।
बता दें कि वीरवती और सरस्वती का आज सीईटी का 2nd पारी में एग्जाम था। सरस्वती स्कूल मालाखेड़ा सेंटर था और वीरवती का देसूला में सेंटर था। शैलेंद्र उनको बाइक से ले जा रहा था। शैलेन्द्र ने हेलमेट लगा रखा था, जिससे उसकी जान बच गई। शैलेंद्र डेहरा में ई मित्र चलाता है।
वीरवती और शैलेंद्र की शादी 2021 में हुई थी। हेड कांस्टेबल गिर्राज के कुल मिलाकर 4 बच्चे हैं, जिसमें बेटी व पुत्रवधू की मौत हो गई। बेटा व पोती घायल है। इस घटना के बाद टैंकर को जब्त कर पुलिस थाने ले आई, जबकि चालक फिलहाल फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है और रास्तों की नाकेबंदी भी की जा रही है। इस घटना के बाद दोनों घायलों का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा।

Comments are closed.