Alwar News: Uproar After The Death Of A Youth Due To Collision With A Tractor Loaded With Gravel – Amar Ujala Hindi News Live

ग्रामीणों को समझाने पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के m.i.a थाना अंतर्गत ग्राम मदनपुरा में कल दोपहर को एक ट्रैक्टर से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया। इस घटन को लेकर ग्रामीणों ने मदनपुरा के मुख्य चौराहे पर हंगामा खड़ा कर दिया और साथ ही जाम लगा दिया।
गांव के पूर्व सरपंच हरदयाल चौधरी ने बताया मृतक अनिल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी केरवा जाट का रहने वाला था, जो कल इसी रास्ते से अपने गांव जा रहा था। तभी मदनपुरा से निकलते समय एक तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर आया और उसको टक्कर मार दी। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस बात से आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया।
इस मामले के बाद पूर्व सरपंच ने बताया कि हमारी मुख्य मांग है कि रास्ते में जो अतिक्रमण हो रहा है। इसको हटाया जाए और स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, ताकि इस वजह से हादसे में कमी आए और अवैध रूप से चल रहे अवैध खनन के वाहनों पर रोक लगाई जाए। इस पूरे मामले में थाने के एएसआई महेश चंद ने बताया थाने पर सूचना मिली थी कि मदनपुरा ग्राम में ग्रामीणों ने जाम लगा रखा है। इस सूचना पर मौके पर आए हैं उनसे समझाईश की गई है। ग्रामीणों को समझा कर जाम को खुलवाया गया है और पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
अवैध खनन से जुड़ा मामला
यह पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है, जिस ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मारी उसमें बजरी भारी हुई थी। अवैध खनन से जुड़े ये वाहन बेतरतीब तरीके से चलते हैं और इनसे आये दिन हादसे होते रहते हैं। इस पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। और उस ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया था।

Comments are closed.