Alwar News: Youth Commits Suicide Due To Failure In Competitive Exam, Had Asked To Go To Library – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल देर रात एक 21 वर्षीय लड़के ने ट्रेन से कटकर जान गंवा दी। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा खेमराज मीणा ने बताया कि उनका भतीजा अशोक मीणा पिछले करीब ढाई तीन वर्ष से शहर के मालवीय नगर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले हुई एक परीक्षा में उसके कुछ अंक कम आने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसकी वजह से वह काफी निराश भी था।
बताया जा रहा है कि अशोक ने कल देर शाम अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी और उनसे कहकर गया कि वह लाइब्रेरी में जा रहा है लेकिन वह लाइब्रेरी नहीं पहुंचकर अरावली थाना क्षेत्र के पास FCI गोदाम के समीप देर रात एक ट्रेन से कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अरावली विहार पुलिस को तलाशी के दौरान शव के बगल में मृतक का मोबाइल पड़ा हुआ मिला, जिससे परिवारजनों को सूचना दी गई।
परिजनों का कहना है कि परीक्षा में असफलता के चलते मृतक अशोक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह लाइब्रेरी की कहकर दोस्तों से विदा हुआ था और मानसिक परेशानी के चलते रेलवे पटरी पर जा पहुंचा और किसी ट्रेन से कट गया। वह किस ट्रेन के नीचे आया यह भी पता नहीं चल सका है।

Comments are closed.