Alwar Weather Due To Snowfall And Cold Winds Intensity Of Winter Has Increased People Are Burning Bonfires – Alwar News

अलवर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के कारण अलवर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले पांच साल में 17 दिसंबर की रात सबसे सर्द रही। उस दिन रात को न्यूनतम तापमान 2.2 तक पहुंच गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा और दिन में शहर के तापमान में नौ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

Comments are closed.