मिलेगी मेट्रो की सौगात… घूमेगा तरक्की का पहिया
शहर को मेट्रो रेल की सौगात मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है। इससे तरक्की के पहिये को रफ्तार मिलेगी। इस पर पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक व्यय होने का अनुमान है। वर्ष 2024 में इसके लिए सर्वेक्षण हुए। इसमें सामने आया कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेट्रो रेल चलनी चाहिए। इसलिए अब जरूरी प्रक्रिया और मंजूरी के बाद दिल्ली और लखनऊ समेत दूसरे महानगरों की तर्ज पर बरेली में भी मेट्रो रेल रफ्तार भरेगी। राइट्स इसके लिए डीपीआर तैयार कर रही है। डीपीआर आने के बाद कमिश्नर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उसका आकलन होगा। इसके बाद मंजूरी के लिए उसे लखनऊ भेजा जाएगा।

Comments are closed.