Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samman 2024 In Dehradun Finance Minister Gives Medals – Amar Ujala Hindi News Live – अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान:मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, वित्तमंत्री बोले

अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला की ओर से आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में मेडल और प्रशस्ति पत्र हासिल कर मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। समारोह के मुख्य अतिथि एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही वर्तमान हैं और भविष्य भी। उन्होंने कहा कि अभिभावकाें ने मेहनत की और अपने लिए हर चीज में कटौती की ताकि आप आगे बढ़ सकें। अब उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने की छात्रों की बारी है।
सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में वित्तमंत्री ने कहा कि छात्र इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, पीसीएस समेत जिस भी लक्ष्य को भी हासिल करना चाहते हैं उसके लिए पूरी मेहनत करें। उन्होंने अमर उजाला के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल सम्मान पाने वाले छात्र प्रोत्साहित होंगे बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में दो कार्यक्रम ऋषिकेश और नरेंद्रनगर में हुए। उनकी विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यक्रमों की सफलता के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ताकि भविष्य में भी अच्छे काम के प्रति प्रेरित हो सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करते हैं कि युवा वर्ग का भविष्य उज्ज्वल हो और अभिभावकों की मनोकामनाएं पूर्ण हो।
इस मौके पर उन्होंने एक कविता भी पढ़ी। कहा कि अपनी ताकत से लड़ाे, दूसरों की कमजोरी से नहीं, क्योंकि सच्ची सफलता आपके प्रयास में है, दूसरों की हार में नहीं। इस पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं दून वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन मनदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के प्रेरणादयक कार्यक्रम उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश बर्थवाल ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं। इन्हें प्रोत्साहित करने से देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा

Comments are closed.