Amar Ujala Garhwal Veerta Samman 2024 Organized In Kotdwar Garhwal Bravery Award 2024 Read All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

कोटद्वार में अमर उजाला गढ़वाल वीरता सम्मान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अमर उजाला की ओर से गढ़वाल वीरता सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बतौरा मुख्य अतिथि पहुंचीं।
Trending Videos
कारगिल विजय दिवस पर अमर उजाला की ओर से गढ़वाल वीरता सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ओम प्रकाश परसवान ने कारगिल विजय दिवस के संबंध में शौर्य गाथा सुनाई। डा. पद्मेश बुड़ाकोटी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वाभिमान न्यास झंडीचौड़ योग टीम के युवाओं ने हैरतंगेज योगासन से भाव विभोर किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
आदर्श विद्या निकेतन हल्दुखाता की टीम ने मनमोहक बैंड धुन के माध्यम से देशभक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। जीआईसी कोटद्वार के विद्यार्थियों ने जरा याद करो कुर्बानी… गीत गाकर वीर जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के परिजनों के अलावा एसडीएम सोहन सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, शिवकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Comments are closed.