Amar Ujala Jyotish Mahakumbh 2024 Will Held In Dehradun On 28 And 29 December Famous Astrologer Come – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Dec 15, 2024 {“_id”:”675e6aee3b85db6fb00e764d”,”slug”:”amar-ujala-jyotish-mahakumbh-2024-will-held-in-dehradun-on-28-and-29-december-famous-astrologer-come-2024-12-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jyotish Mahakumbh: देहरादून में 28-29 दिसंबर को होगा ज्योतिषियों का महाकुंभ, ले सकेंगे परामर्श”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें भारत के उत्थान की प्रेरणा है राष्ट्र मंदिर : श्रीराममंदिर… Jan 11, 2025 Criminal Case Cannot Be Prosecuted In A Dispute Of Civil… Jul 24, 2024 ज्योतिष – फोटो : adobe stock विस्तार द्रोणनगरी (देहरादून) में फिर ज्योतिषियों का महाकुंभ होने जा रहा है। 28 और 29 दिसंबर को होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में देश और प्रदेश के नामी ज्योतिषाचार्य, अंक व वास्तु शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, टैरो कार्ड व हैंडराइटिंग एक्सपर्ट आ रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ज्योतिषियों के बीच होने वाले विचार मंथन में भविष्य की कई रोचक और रहस्यमयी घटनाओं से पर्दा उठेगा। ज्योतिष गणना के जरिये वे बताएंगे कि आने वाला वर्ष 2025 देश और दुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा। महाकुंभ में लोग अपने और अपनों का भविष्य फल के बारे में निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। महाकुंभ का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद लोग ज्योतिषियों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। ज्योतिष विधा के महारथी जन्मपत्री, हाथों की रेखाओं, हस्ताक्षर, मस्तिष्क और पांव की रेखाओं को भी पढ़कर भविष्य बताएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 29 की शाम महाकुंभ का समापन करेंगे। इस दौरान वह ज्योतिष के क्षेत्र में अमूल्य योगदान और उत्कृष्ट सेवा देने वाले ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित भी करेंगे। दूसरे दिन भविष्य का अनुमान लगाने वाले विद्वानों के मध्य संवाद भी होगा। एम्स ऋषिकेश की पहल लाई रंग: चिकित्सा संस्थान के छात्रों को भी मिलेगा वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन का फायदा Source link Like0 Dislike0 20679100cookie-checkAmar Ujala Jyotish Mahakumbh 2024 Will Held In Dehradun On 28 And 29 December Famous Astrologer Come – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.