Amar Ujala Maha Kumbh Conclave 2025 Experts Said, Message Of Cleanliness Of Rivers Should Also Be Given – Amar Ujala Hindi News Live

अमर उजाला महाकुंभ कॉन्क्लेव 2025
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला महाकुंभ कॉन्क्लेव 2025 में आए विशेषज्ञों ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों की स्वच्छता और संरक्षण का संदेश देने पर जोर दिया। कॉन्क्लेव के पहले सत्र में पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल और डीएवी पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. राम विनय सिंह ने महाकुंभ संस्कृति से समाज तक विषय पर अपने विचार रखे।
साधु-संत नदियों के संरक्षण का भी संदेश दें: डॉ. जोशी
हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि आस्था बहुत महत्वपूर्ण है। महाकुंभ की गहराई में जाएंगे, तो पता चलता है कि हम इससे कितने करीब से जुड़े हैं। लेकिन जब नदियां नहीं बचेंगी, उनकी स्वच्छता नहीं रहेगी तो कुंभ में स्नान कैसे होगा। उन्होंने सभी साधु-संत समाज से अपील की कि नदियों की वैज्ञानिक रिपोर्ट सबके सामने है। इस वैचारिक पहलू को आमजन के बीच ले जाएंगे, तो सही मायने में हम ब्रह्मांड का उपयोग कर सकेंगे। नदियों के संरक्षण का संदेश सबसे अहम है। हम प्रकृति को प्रणाम करके प्रभु को याद करेंगे, तो निश्चित तौर पर सबका उद्धार होगा।

Comments are closed.