Amar Ujala Maha Kumbh Conclave 2025 Traders Expressed Their Opinion Said No Problem Of Connectivity – Amar Ujala Hindi News Live – महाकुंभ कॉन्क्लेव:व्यापारियों ने रखी अपनी राय, कहा

अमर उजाला महाकुंभ कॉन्क्लेव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला महाकुंभ कॉन्क्लेव 2025 के आयोजन में महाकुंभ की महत्ता, दिव्यता और देश की अर्थव्यवस्था पर इसके पड़ने वाले प्रभाव को लेकर विशेषज्ञों ने अमर उजाला के सवालों के जवाब दिए। कुंभ में जाने के लिए रोड कनेक्टिविटी की बात हो या महाआयोजन से पर्यटन को मिलने वाली आर्थिक संजीवनी, हर मुद्दे पर सभी ने अपनी-अपनी बातें खुलकर रखी।
आध्यात्मिक धरोहर को संजोए प्रयागराज की धरा पर होने वाला कुंभ अपनी संस्कृति को उच्च स्थान देने के लिए अपने आप में बड़ा आयोजन है। केवल देशभर में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर होने वाला सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने, उसके बाद जिस तरह भारत की सनातन पूंजी मजबूत हुई और दुनिया के सामने आई। इसी तरह जिस तरह उप्र के सीएम ने जिस प्रकार कमर कसी है, वह सराहनीय है। आज पश्चिमी देश भारत की ओर देख रहे हैं। पूरे विश्व के अंदर भारत को आगे बढ़ाने में यह कुंभ सहायक होगा।
– सुशील गुप्ता, संस्थापक, ट्रैवल पैराडाइज हॉलीडेज
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन आपके देश की छवि को बढ़ाता है। दूर-दूर से लोग इस आयोजन में आते हैं। यह पर्यटन, वाणिज्य और व्यापार को भी बढ़ाता है। मुझे आज पता लगा कि कुंभ क्या है। आप इतने बड़े स्तर पर इसका आयोजन करते हैं तो निश्चित रूप से लोग पूरे विश्व से आएंगे। इसमें सब कुछ आते हैं और इसका फायदा सबको होता है।
– राम बोहरा, एमडी, वीएक्सएल टूर एंड ट्रेवल्स

Comments are closed.