Amar Ujala Medhavi Samman Award Ceremony 2024 In Dehradun Today Cm Dhami Will Give Honour – Amar Ujala Hindi News Live
10:23 AM, 24-Aug-2024
13 जिलों के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे सीएम
इसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों के टॉपर्स शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आठ टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 108 टॉपर्स को भी मेधावी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
10:20 AM, 24-Aug-2024
Amar Ujala Medhavi Samman Award: कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम, सीएम धामी होनहारों को करेंगे सम्मानित
अमर उजाला उत्तराखंड मेधावी सम्मान समारोह शनिवार को ननूरखेड़ा स्थित एससीईआरटी के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत प्रदेश के आठ टॉपर्स समेत प्रत्येक जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तीन-तीन टॉपर्स को सम्मानित करेंगे।

Comments are closed.