Amar Ujala Samvad Program Held At Veterinary Hospital Basal Una Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live – Amar Ujala Samvad:प्रगतिशील किसान बोले

पशु चिकित्सालय बसाल में अमर उजाला संवाद कार्यक्रम आयोजित।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सरकार ग्रामीण स्तर पर पशु शेड का निर्माण करने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। अगर साथ में एक एक लावारिश पशु रखने की शर्त भी लगा दे, तो लावारिश पशुओं से छुटकारा पाने की दिशा में यह पहल कारगर सिद्ध होगी। राशन कार्ड की तर्ज पर अगर पशुओं के भी कार्ड बनाए जाएं तो लावारिश पशु सड़कों और चौराहों पर खुले में घुमते नहीं मिलेंगे और आम जनता को भी खूंखार पशुओं से निजात मिलेगी।

Comments are closed.