Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

Amazon Great Republic Day Sale का खत्म होने वाला है ऑफर! जल्दी से ऑर्डर करें ये High Performing Laptop 31% डिस्काउंट पर


Amazon Great Republic Day Sale: हाई परफॉर्म देने वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो इस डील का अभी फायदा उठा लें, जिसमें HP, Acer, Lenovo Dell और ASUS ब्रांड के टॉप लैपटॉप भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं साथ ही 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई और 11000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी रिपब्लिक डे सेल में दिया जा रहा है. थिन और लाइटवेट डिजाइन वाले ये लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिससे हाई स्पीड परफॉर्मेंस देते हैं और इनमें लॉन्‍ग लास्टिंग बैटरी बैकअप भी मिलता है. लैपटॉप में हैवी रैम और स्टोरेज भी दी गई है, जिससे जरूरी फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, फोटोस और वीडियोज को इनमें सेफ रहते हैं. इनमें वर्क करते टाइम अल्ट्रा फास्ट कनेक्टिविटी मिलती है साथ ही कॉन्फ्रेंस कॉल के लिए लैपटॉप में एचडी कैमरा भी दिया गया है. इन लैपटॉप को लेने के टाइम आप डिस्काउंट के साथ कई अलग-अलग ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Great Republic Day Sale में आधे से भी कम दाम में मिल रहा QLED TV, 69% तक के ऑफ पर आप भी करें ऑर्डर

Amazon Great Republic Day Sale में एक्सचेंज डील, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और बैंक कार्ड पर 10% तक की छूट

इन लैपटॉप में ब्राइट और लार्ज साइज की डिस्प्ले दी गई है, जो काफी पावरफुल है. मल्टीटास्किंग वर्क, प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए ये लैपटॉप एकदम बेस्ट हैं. इनके फंक्शन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. यूज़र्स ने भी इन्हें अपनी तरफ से हाई रेटिंग्स दी है और Amazon Sale Today पर मिलने वाले ये लैपटॉप वारंटी के साथ आते हैं. लैपटॉप में इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स विज़ुअल्स को एकदम क्रिस्टल-क्लियर बनाते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है. लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड भी लगा है, जिससे टाइपिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को और जानें कीमत के बारे में.

1. HP 15 13th Gen Intel Core i5-1334U Laptop 

प्री-लोडेड विन 11 और एमएस ऑफिस की सुविधा के साथ आ रहे इस लैपटॉप में HD कॉन्फ्रेंसिंग के लिए HP ट्रू विजन 1080p FHD कैमरा लगा है. इसके साथ आ रहा फ़ास्ट चार्जर सिर्फ़ 45 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज कर देता है, जिससे आप लंबे समय तक काम कर पाते हैं. लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. 

HP 15 13th Gen Intel Core i5-1334U Laptop

यहां देखें 

लैपटॉप में इंटेल आइरिस एक्सई ग्राफिक्स लगे हैं, जो वीडियो प्लेबैक, कैजुअल गेमिंग और ग्राफिक-वर्क के लिए एकदम सही है. लैपटॉप में अल्ट्रा-फास्ट कनेक्टिविटी मिलती है और इसे आप Amazon Great Republic Day Sale से 25% छूट के साथ अभी ऑर्डर कर सकते हैं. HP Laptop Price: Rs53,990

2. Lenovo IdeaPad Slim 5 Laptop 

Intel Core i5-12450H प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप में 16GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज मिलती है साथ ही इसमें इसमें एंटी-ग्लेयर, इंटेलिजेंट सेंस-सुपर रिज़ॉल्यूशन और TUV लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले लगी है. क्लियर विज़ुअल्स के लिए इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफ़िक्स मिलते हैं.

Lenovo IdeaPad Slim 5 Laptop

यहां देखें

पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ आ रहा पतला और हल्का लैपटॉप दिखने में काफी स्टाइलिश है और इसमें स्मार्ट पावर के साथ इंटेलिजेंट पावर और कूलिंग फीचर इसमें दिया गया है. Amazon Republic Day Sale में लैपटॉप 24% छूट पर उपलब्ध है. Lenovo Laptop Price: Rs59,990

3. Acer Aspire Lite Laptop

इंटेल कोर i5-12450H प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ की सुविधा के साथ आ रहे लैपटॉप का अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है. लैपटॉप में इंटेल UHD ग्राफिक्स लगे हैं साथ ही इसमें 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. एलईडी बैकलाइटिंग और एसर कॉम्फीव्यू के साथ फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले में विज़ुअल्स एकदम क्लियर दिखाई देते हैं. 

Acer Aspire Lite Laptop

यहां देखें

डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल डिजिटल माइक्रोफोन और 2MP वेबकैम के साथ वर्चुअल हैंगआउट और कॉन्फ्रेंस कॉल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. 8.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आ रहे लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड लगा है, जिससे आप आरामदायक टाइपिंग कर सकते हैं और इसे Amazon Sale Today से 30% ऑफ पर खरीद सकते हैं. Acer Laptop Price: Rs46,990

4. Dell Inspiron 3530 Laptop

इस लैपटॉप मॉडल में 8GB की रैम और 512GB की इंटरनल एसएसडी स्टोरेज भी मिलती है साथ ही प्रीलोडेड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसमें स्टैंडर्ड कीबोर्ड के साथ इंटीग्रेटेड ऑनबोर्ड ग्राफिक्स भी मिलेंगी. लैपटॉप की पावरफुल बैटरी लंबा बैकअप देने के लिए जानी जाती है. 

Dell Inspiron 3530 Laptop

यहां देखें 

एप्लीकेशन स्टोरेज के लिए इस लैपटॉप में आपको 15 महीने का मुफ्त एंटीवायरस सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. यह 250 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाला लैपटॉप आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है. इसे Amazon Great Republic Day Sale से 24% छूट के साथ पेश किया जा रहा है. Dell Laptop Price: Rs67,990

5. ASUS Vivobook 16X Laptop

इस लैपटॉप में 16GB DDR4 RAM दी गई है साथ ही इसमें 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. इसकी डिस्प्ले में  300nits ब्राइटनेस दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट है. इस मॉडल में आसान टाइपिंग के लिए बैकलिट कीबोर्ड लगा है. लैपटॉप पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है.

ASUS Vivobook 16X Laptop

यहां देखें

इसमें विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. लैपटॉप में 4GB GDDR6 NVIDIA Geforce RTX 3050 4GB लैपटॉप GPU ग्राफ़िक्स दिए गए हैं साथ ही लैपटॉप में इंटेल कोर i7-12700H प्रोसेसर दिया गया है. Amazon Republic Day Sale में इस लैपटॉप को 31% छूट के साथ खरीदने का मौका है. ASUS Laptop Price: Rs69,990

Amazon Great Republic Day Sale में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 





Source link

2258790cookie-checkAmazon Great Republic Day Sale का खत्म होने वाला है ऑफर! जल्दी से ऑर्डर करें ये High Performing Laptop 31% डिस्काउंट पर
Artical

Comments are closed.

‘Leadership isn’t about power, it’s about empowerment’ | India News     |     Young Man Was Killed In Bihar Madhubani For Calling Him Brother – Amar Ujala Hindi News Live     |     Meerut: Roza Iftar In Police Post, Ssp Made Him Present In Line After Video Went Viral – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand News Electricity Bills Not Paid On Time Work Being Carried Out Using Borrowed Electricity – Amar Ujala Hindi News Live     |     UPSC CDS 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट घोषित, 349 उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे करें चेक, देखें लिंक और स्टेप्स      |     The Rise of Mixed-Use Developments in the Chandigarh Tricity Area: A Game-Changer for Real Estate     |     The Yoddha Race Crowns India’s Fittest Man and Woman – Winners Take Home Rs. 25 Lakhs     |     Delhi High Court Has Allowed Mp Engineer Rashid To Attend Parliament Session While In Custody – Amar Ujala Hindi News Live     |     Sheopur Joint Action By Forest Department And Police Team 70 Bighas Land Was Freed From Encroachment – Amar Ujala Hindi News Live     |     Jaipur : Police Constable Arrested And Jailed For Making Obscene Remarks Against Commissioner And 6 Officials – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088