Ambala Cantt Assembly Seat Profile History Sushma Swaraj Anil Vij News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

अंबाला कैंट विधानसभा सीट
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
हरियाणा विधानसभा का चुनावी रण सज चुका है। भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दल चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। रूठों को मनाने का दौर भी चल रहा है तो विरोधी द्वारा अपने साथ मिलाने की कोशिशें भी हो रही हैं। इस राजनीतिक उठापटक के बीच कुछ खास सीटों पर सबकी नजरें हैं। इन सीटों में अंबाला कैंट विधानसभा सीट भी शामिल है। ये वही सीट है जहां से हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज चुनाव मैदान में हैं। विज भी कुछ समय पहले तक रूठे नेताओं वाली सूची में बताए जा रहे थे। ये पहली बार नहीं था जब विज के रूठने की खबरें चली हों।
हमारी खास पेशकश ‘सीट का समीकरण’ में आज इसी अंबाला कैंट सीट की बात करेंगे। इसके चुनावी इतिहास की बात करेंगे। बात करेंगे यहां से जीते उम्मीदवारों की, पिछले चुनाव में इस सीट पर क्या हुआ था? इस बार कैसे समीकरण बन रहे हैं? ये भी जानेंगे…

Comments are closed.