Ambala Chandigarh Highway Traffic Jam Farmer Block Traffic Parked Tractors On The Roads – Amar Ujala Hindi News Live

अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर किसानों ने धरना लगाया है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित आईटीआई चौक पर किसानों ने धरना लगा दिया है। किसान धान की खरीद न होने के चलते गुस्साए हुए हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में किसानों ने अपने ट्रैक्टर टॉली बीच सड़क पर खड़े कर ट्रैफिक जाम कर दिया है। यातायात अवरुद्ध होने की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। हजारों वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं। गर्मी और तेज धूप की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम में परेशान होना पड़ रहा है। किसानों की मांग की है कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं होती तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।
किसानों की धरने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारी किसानों को सड़क से धरना हटाने के लिए मना रहे हैं, लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं हैं।
भाकियू लक्खोवाल डेराबस्सी के कार्यकारिणी सदस्य मनप्रीत सिंह अमलाला, सिधूपुर के ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह टिवाणा, एकता उग्राहां के ब्लॉक अध्यक्ष लखविंदर सिंह हैप्पी मलकपुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सड़क पर धरना दे रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि किसान पिछले करीब 20 दिनों से अनाज मंडी लालड़ू में धान की फसल को लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं की गई है। इस वजह से किसान बहुत परेशान हो रहे हैं। इसके चलते उन्होंने रोष जताने के लिए आज धरना लगाया है। जाम के कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय पुलिस मौके पर किसानों को समझने में लगी हुई है लेकिन किसान कोई बात सुनने पर राजी नहीं हैं।

Comments are closed.