Ambala: Two People Got Electrocuted, One Died, Family Members Accused The Building Owner – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के अंबाला के साहा क्षेत्र में पपलौथा में निर्माणाधीन होटल की बिल्डिंग में काम करते समय मंगलवार दो मजदूरों को बिजली के तार से करंट लग गया। हादसा इतना बड़ा था कि 20 वर्षीय नितिन की मौके पर मौत हो गई, वहीं बीहटा गांव निवासी बंटी बुरी तरह से झुलस गया।
उपचार के लिए उसे अस्पताल में दाखिल कराया था। उधर, मृतक का साहा पुलिस ने छावनी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने होटल मालिक गौरव पर लापरवाही के आरोप लगाए। कहा कि इन तारों की वजह से ही बेटे को करंट लगा। साहा पुलिस ने गौरव पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक के पिता बीहटा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय बेटा नितिन पेंट और पीओपी का काम करता था। बेटा पिछले 20-25 दिनों से ब्राह्मण माजरा के निकट गौरव शर्मा के निर्माणाधीन होटल में काम कर रहा था। सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर बेटा रोजाना की तरह काम करने के लिए गया था।
सुबह करीब 10 बजे गांव के एक युवक से सूचना मिली थी कि बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। वह पपलौथा में निर्माणाधीन होटल में गया तो देखा कि वहां पर नंगे तार थे और छत पर पानी जमा था। पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि वह खुद मजदूरी करता है और उसके पास दो लड़के और एक लड़की थी। मृतक नितिन सबसे बड़ा लड़का था।

Comments are closed.