Ambuja Company Darlaghat Will Remain Closed For 1 Week Decision Taken After Smoke And Dust Came Out – Amar Ujala Hindi News Live

अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में ये वो प्वाइंट जहां आई है तकनीकी खराबी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में निकल रहे धुएं और धूल की समस्या के चलते कंपनी एक सप्ताह तक बंद रहेगी। कंपनी ने एक सप्ताह का शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। इस दौरान यहां न तो सीमेंट बनेगा और न ही क्लिंकर तैयार होगा। हालांकि कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं होगी। वे मेकेनिकल स्टॉफ के साथ कंपनी में आएंगे। एक सप्ताह तक कंपनी में सभी कलपूर्जों की सफाई की जाएगी। साथ ही धुंआ निकाल रहे पूर्जों को भी ठीक किया जाएगा, ताकि धुएं की समस्या खत्म हो सके।

Comments are closed.