Ambulance Not Available To Take Innocent Daughter’s Body, Couple Kept Crying For Two Hours – Amar Ujala Hindi News Live

बांदा तिराहे पर बेटी के शव को गोद में लेकर भटकता पिता भानु प्रताप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला अस्पताल में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बेटी का शव घर ले जाने के लिए उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। बिलखते दंपती बेटी का शव गोद में लेकर सर्द रात में घंटों भटकते रहे। करीब दो घंटे बाद जागरूक लोगों ने निजी साधन से दंपती और उसकी मृत बेटी को सात किमी. दूर घर तक पहुंचाया। थाना कबरई के कैमाहा गांव निवासी भानु प्रताप गांव का चौकीदार है। उसकी सात माह की बेटी अनुराधा की मंगलवार की दोपहर अचानक हालत बिगड़ गई। वह उसका इलाज कराने कस्बा कबरई के एक निजी क्लीनिक गया।

Comments are closed.