Amitabh Bachchan Asked A Question On Sanwaliaji Temple In Kbc – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:केबीसी में अमिताभ बच्चन ने पूछा सांवलियाजी मंदिर पर प्रश्न, उत्तर भी मिला सही

सांवलियाजी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर की प्रसिद्धि देश-विदेश में है। यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। वहीं विदेशी पर्यटक भी दर्शनाथ आ रहे हैं। अब भगवान श्री सांवलियाजी मंदिर को लेकर केबीसी में भी प्रश्न पूछा गया है। प्रतिभागी ने भी इसका जवाब सही दिया है। केबीसी का करीब एक मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह प्रश्न ऐसे समय में पूछा गया है, जब पूरा देश दीपावली के उल्लास में डूबा हुआ है।
जानकारी में सामने आया कि देश के प्रचलित शो कौन बनेगा करोड़पति में भगवान सांवलिया सेठ मंदिर को लेकर प्रश्न पूछा गया है। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यहां दर्शन के लिए आते हैं। गत वर्ष ही यहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आदि दर्शन करने आए थे। समय-समय पर फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार भी यहां दर्शन करने आ चुके हैं। वही यहां पर निकलने वाली चढ़ावा राशि के कारण यह मंदिर सुर्खियों में रहता है।
इसके कारण केबीसी टीम का ध्यान श्री सांवलियाजी मंदिर की तरफ गया। एक दिन पहले ही शुक्रवार को केबीसी के एपिसोड में भगवान सांवलिया सेठ को लेकर प्रश्न पूछा गया था। प्रतिभागी ने तत्काल ही इसका सही जवाब दे दिया। अब इसका 1 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भगवान सांवलिया सेठ में आस्था रखने वाले श्रद्धालु इस वीडियो को अपने स्टेटस पर जम कर लग रहे हैं और ग्रुप में भी वायरल कर रहे है।
यह था सांवलिया सेठ को लेकर प्रश्न
सोशल मीडिया पर वायरल हुवे एक मिनिट के वीडियो में अमिताभ बच्चन ने भगवान को लेकर प्रश्न पूछा गया। इसमें सवाल था कि चित्तौड़गढ़ के निकट सांवलिया सेठ मंदिर किस देवता को समर्पित है। इसमें चार ऑप्शन किए थे। इसमें भगवान शिव, भगवान कृष्ण, भगवान गणेश व भगवान इंद्र का ऑप्शन दिया गया था। प्रतिभागी ने प्रश्न खत्म होने के कुछ क्षण में ही इसका सही उत्तर भगवान कृष्ण दे दिया था।
सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, हर माह करोड़ों का चढ़ावा
ऐसी मान्यता है कि भगवान सांवलिया सेठ सभी की मनोकामनाओं को पूरा करते है। अपनी मनोकामनाएं पूरी होने के चलते श्रद्धालु भगवान को नगद चढ़ावा चढ़ाते हैं। यही कारण है कि हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर खुलने वाले भंडार में अब हर माह औसत करीब 20 करोड रुपए नगद चढ़ावा राशि निकलती है। इसके अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी निकलते हैं। श्रद्धालु भगवान सांवलिया सेठ को बिजनेस पार्टनर बनाते हैं। बिजनेस में हुवे अपने मुनाफे में जो राशि होती है वह भगवान को चढ़ते हैं। इस मंदिर का निर्माण अक्षरधाम के तर्ज पर किया हुआ है।
प्रतिभागी अनु श्री बोली, यहां मूर्ति श्याम रंग
जानकारी में सामने आया कि प्रतिभागी अनु श्री समोता चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी की ही रहने वाली है। प्रश्न का सही जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि यहां हर वर्ष भगवान कृष्ण से जुड़े लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस पर प्रतिभागी ने जवाब देते हुए कहा कि यहां भगवान की मूर्ति श्याम रंग की है। इन्हें सांवलिया सेठ कहते हैं।

Comments are closed.