Amla oil vs Olive oil आंवले का तेल या जैतून का तेल : भारतीय बालों के लिए जानिए कौन सा हेयर ऑयल है ज्यादा बेहतर, लाइफस्टाइल
आजकल की तनाव भरी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण लोगों में बालों का झड़ना, बालों में रूसी, बालों का सफेद होना जैसी कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही हैं। लोग कई तरह के शैंपू और दवाइयों का उपयोग कर रहे हैं। कई बार तो लोग अपने खाने में भी बदलाव करते हैं, लेकिन इसका भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है। सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन तो बालों के लिए तेल चुनने को लेकर होती है। भारतीय महिलाओं या फिर पुरुषों के बालों के लिए कौन सा तेल बेहतर है? यह सवाल ज्यादातर लोगों के मन में होता है। कई लोग आंवले के तेल को बेहतर मानते हैं तो कई लोग जैतून के तेल (Amla oil vs olive oil for hair) को, और इसी को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन भी रहता है कि आखिरकार आंवले का तेल ज्यादा गुणकारी है या फिर जैतून का तेल?

Comments are closed.