Amrawara By-election Cm Mohan Stayed Night In Amrawara And Held A Public Meeting In Chhindi-surlakhpa – Amar Ujala Hindi News Live

भोजन करते हुए सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं। आज उन्होंने आदिवासी विकास खंड छिंदी और सुरलाखापा में दो अलग-अलग स्थान पर जनसभा ली। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव में अभी हम भाजपा के प्रत्याशी को चुनते हैं तो क्षेत्र का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि मुझे जल्दी आने के बाद लगता है कि वह अपने घर आ गए। लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर उन्होंने जनता को बधाई भी दी और कहा कि इस बार हमने मोदी जी को 29 के 29 लोकसभा सीटों की माला पहनाई है, अब हमारे जिले का भी अच्छा विकास होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोकसभा विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने नकार दिया है।बावजूद इसके लगातार वह जनता के बीच जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप आराम करो, पांच साल बाद सोचा जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिन पहले अमरवाड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने अमरवाड़ा में रात्रि प्रवास कर भाजपा पदाधिकारी से चर्चा की।
सुरलाखापा में पूर्व सरपंच के घर पत्तल में किया भोजन
मुख्यमंत्री ने जनसभा लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व सरपंच अखिलेश धुर्वे के यहां भोजन किया। मुख्यमंत्री ने आदिवासी भोजन की सराहना की। उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि में मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने सुरलाखापा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Comments are closed.