An Eighth Standard Student Gave Birth To A Child In Singrauli, She Was Raped Nine Months Ago – Amar Ujala Hindi News Live
सिंगरौली जिले में होस्टल में रह रही एक नाबालिग छात्रा ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दे दिया। अस्पताल में बच्चे को जन्म देने वाली पीड़िता आठवीं क्लास की छात्रा है। बताया जाता है कि नौ महीने पहले दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता लोक-लज्जा के डर से अपने साथ हुए दुष्कर्म को सबसे छुपाकर रखा था।
