Anant Chaturdashi 2024 date time shubh yog bhadra timing and pooja vidhi 17 सितंबर को भद्रा के साये में अनंत चतुर्दशी, नोट कर लें मुहूर्त,शुभ योग और पूजाविधि, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Anant Chaturdashi 2024 : सनातन धर्म में हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन विष्णुजी के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। इसके साथ ही इस दिन बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा की विदाई की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी की पूजा-उपासना के बाद महिलाएं बाएं और पुरुष दाएं हाथ में चौदह गांठो वाला अनंत धागा बांधते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णुजी की विधिवत पूजा-आराधना बेहद शुभफलदायी मानी जाती है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी के दिन,विश्वकर्मा पूजा और पूर्णिमा श्राद्ध भी मनाई जाएगी। आइए अनंत चतुर्दशी तिथि की सही तिथि,शुभ योग और भद्राकाल की टाइमिंग और पूजाविधि जानते हैं।
अनंत चतुर्दशी की सही तिथि व शुभ योग :
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा के अनुसार, चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 16 सितंबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 10 मिनट पर होगी और अगले दिन 17 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी के दिन रवि योग का निर्माण होगा और भद्रा का साया भी रहेगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, सुबह 06:07 ए एम से दोपहर 01:53 पी एम तक रवि योग बनेगा। रवि योग में धर्म-कर्म के कार्य शुभ माने जाते हैं। वहीं, सुबह 11:44 ए एम से रात 09:55 पी एम तक भद्राकाल भी रहेगा।
अनंत चतुर्दशी की पूजाविधि :
अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह जल्दी उठें।
स्नानादि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
एक छोटी चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं।
इस पर विष्णुजी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
विष्णुजी का ध्यान करें और संभव हो तो व्रत रखें।
परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर विष्णुजी को अनंत रक्षा सूत्र अर्पित करें।
अब पूजा शुरू करें। विष्णुजी के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित करें।
उन्हें फल,फूल,धूप,दीप और नैवेद्य अऱ्पित करें।
अनंत चतुर्दशी की कथा सुनें।
मां लक्ष्मी,विष्णुजी समेत सभी देवी-देवता की आरती उतारें।
केले के पौधे की पूजा करें और जल अर्पित करें।
अपनी क्षमतानुसार दान-पुण्य के कार्य करें।
इस दिन ब्राह्मणों को भोजन करना शुभ माना जाता है।
अनंत सूत्र बांधने की विधि: मान्यताओं के अनुसार, पूजा के बाद महिलाओं को बाएं हाथ में और पुरुषों को दाएं हाथ में अनंत सूत्र बाधना चाहिए। रक्षासूत्र पहनते समय ‘ऊँ अनंताय नमः’ मंत्र का जाप कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.