Angered By Altercation With Ground Staff At Delhi Airport, Pilot Locks Himself In Cockpit – Amar Ujala Hindi News Live

दिल्ली एयरपोर्ट
– फोटो : एएनआई
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे अजीब वाकया सामने आया। ग्राउंड स्टाफ से कहासुनी से नाराज एयर इंडिया के पायलट ने खुद को कॉकपिट में बंद कर लिया। नई दिल्ली से उदयपुर के लिए रवाना होने वाले विमान को गेट देर तक न खुलने से यात्रियों को एरोब्रिज में ही इंतजार करना पड़ा। बाद में दूसरे विमान से यात्रियों को उदयपुर के लिए रवाना किया गया।
इससे पहले शनिवार को ही दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख शुरू कर दिया गया है, लेकिन टर्मिनल-3 से एयर इंडिया के विमान में यात्रियों को असुविधा हुई। विमान संख्या एआई- 469 में बोर्डिंग के समय यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह यह रही कि यात्रियों के फ्लाइट में सवार होने से पहले पॉयलट और ग्राउंड स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। इससे नाराज पॉयलट ने खुद को कॉकपिट में ही लॉक कर लिया और विमान को उड़ाने से मना कर दिया। इस बीच यात्री एरोब्रिज तक पहुंच गए थे। लेकिन विमान को गेट न खुलने से वह संकरी से जगह में इंतजार करते हुए।
इसकी भड़ास यात्रियों ने सोशल मीडिया पर निकाली। उनका आरोप था कि जब विमान का संचालन नहीं होना था तो फिर बोर्डिंग के लिए एरोब्रिज खोलने की आवश्यकता क्या थी। छोटे से इस गलियारे में अपने को फंसा महसूस कर रहे थे। किसी तरह की जानकारी भी नहीं दी गई कि विमान का गेट क्यों नहीं खोला जा रहा है। इतना ही नहीं, दूसरे विमान से उदयपुर जाने की भी घोषणा नहीं की गई। एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया।
उधर, एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। कहा है कि विमान यात्रियों को लेकर दूसरा विमान रवाना होगा। सोशल मीडिया हैंडल पर शिकायत किए जाने के बाद एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जवाब दिया है। कहा है कि विमान के परिचालन समय में देरी अपरिहार्य कारणों से हुई है।

Comments are closed.