Angry Pensioners Opened Protest Due To Non-payment Of Pending Financial Benefits – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Sep 22, 2024 यह भी पढ़ें पुलिस की वर्दी में घूम रहे हैं चोर:यात्रीगण जरा रहें सावधान,… Jul 14, 2023 Mirzapur News:घर के बाहर खड़ी पिकअप में अचानक लगी आग, जलकर… Apr 12, 2023 {“_id”:”66ed20d3e8af9b77b30a42f8″,”slug”:”angry-pensioners-opened-protest-due-to-non-payment-of-pending-financial-benefits-2024-09-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: वित्तीय लाभों का भुगतान नहीं होने से नाराज पेंशनरों ने खोला मोर्चा, धर्मशाला में निकाली रोष रैली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला/धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Fri, 20 Sep 2024 01:10 PM IST डीए और एरियर को लेकर कर्मचारियों की नाराजगी के बाद अब देरी से पेंशन मिलने से नाराज पेंशनरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीसी कार्यालय के बाहर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन। – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार हिमाचल में आर्थिक तंगहाली से जूझ रही सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहीं। डीए और एरियर को लेकर कर्मचारियों की नाराजगी के बाद अब देरी से पेंशन मिलने से नाराज पेंशनरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं होने से नाराज पेंशनरों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में प्रर्दशन किया। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की शिमला शहरी इकाई ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। शहरी इकाई के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने सरकार से पेंशनरों को जल्द से जल्द सभी वित्तीय लाभों का भुगतान करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पेंशनर की सरकार के पास डीए की तीन किस्तें लंबित हैं। सरकार पेंशनरों को 12 फीसदी डीए जारी करे। एसोसिएशन ने टूक कहा कि सभी पेंशनरों के खाते में महीने की पहली तारीख को पेंशन डाली जानी चाहिए। डीए, एरियर समेत मेडिकल बिल भी लंबित आत्मा राम शर्मा ने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि डीए एरियर का भुगतान तो दूर मेडिकल बिल भी काफी समय से लंबित पड़े हैं। Source link Like0 Dislike0 15589200cookie-checkAngry Pensioners Opened Protest Due To Non-payment Of Pending Financial Benefits – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.