
अनिल विज
– फोटो : फाइल
विस्तार
शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गहरा दुख जताया है और हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्हें विश्वास है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा और जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई उसे बक्शा नहीं जाएगा।

Comments are closed.