Anita Choudhary Murder : Osian Mla Said- Some People Do Not Want To Let The Curtain Be Removed From The Crime – Amar Ujala Hindi News Live – Anita Choudhary Murder Case:परिजनों से मिले ओसियां विधायक, कहा

विधायक भैराराम सियोल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान सरकार में ओसियां से विधायक और जाट समाज के प्रतिनिधि के रूप में भैराराम सियोल ने अनीता चौधरी हत्याकांड में परिजनों से लंबी वार्ता करने के बाद कहा कि कुछ लोगों के गुमराह करने के कारण सहमति नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वहां एक-दो लोग ऐसे हैं, जो अपराध से पर्दा उठने नहीं देना चाह रहे हैं।
इधर पुलिस ने अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र को जांच में सहयोग के लिए नोटिस तामिल करवाने का भी प्रयास किया लेकिन वे भी धरना स्थल पर बने कैंप के कमरे से बाहर नहीं निकले, ऐसे में पुलिस को नोटिस चस्पा करके जाना पड़ा।
ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मैंने बीते दिन पीड़ित परिवार से बात की थी और कहा था कि सरकार के सारे दरवाजे खुले हैं। सरकार उनकी सारी मांगें मानने के लिए भी तैयार हो गई लेकिन कुछ लोग समझ नहीं रहे हैं और इस गुत्थी को सुलझाना नहीं चाहते। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जिस भी आरोपी का हाथ है, पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है , किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक सियोल ने कहा कि मृतका के परिवार को समय पर न्याय मिले इसलिए मैंने परिजनों से अपील की है कि मृतका का जल्दी पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि रिपोर्ट को सबूत के रूप में पेश किया जा सके। आप मृत शरीर के साथ अन्याय कर रहे हैं समाज भी यही चाहता है कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी है वह बचना नहीं चाहिए। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मृतका के परिवार को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं अगर समय पर पोस्टमार्टम नहीं होगा तो साक्ष्य में भी कमी आएगी और जिससे कि आरोपी के बच निकलने की संभावना बनेगी।
यह है मामला
27 अक्टूबर को लापता हुई ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की लाश को गंगाना निवासी गुलामुद्दीन फारूकी के घर के बाहर गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया था, जिसके की 6 टुकड़े किए गए थे। इसके बाद से गुलामुद्दीन वहां से फरार है और उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है। गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें कई अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। वहीं परिवार के और समाज से जुड़े लोग भगत की कोठी क्षेत्र में न्याय की मांग कर धरना दे रहे हैं, जिसके चलते मृतका का पोस्टमार्टम भी अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की है और मुख्य अभियुक्त के रूप में गुलामुद्दीन की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Comments are closed.