Anita Hassanandani Reddy tips for a healthy relationship told about changes in sex life after the birth of a child अनीता हसनंदानी ने दी हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ये टिप्स, बताया बच्चे के जन्म के बाद कैसे ठीक हो सकती है सेक्स लाइफ, रिलेशनशिप टिप्स
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी मशूहर टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने ज्यादातर शो में नेगेटिव किरदार का रोल प्ले किया है, लेकिन फिर भी वह हर किसी के दिल में राज करती हैं। उन्होंने रोहित रेड्डी से शादी की और अब एक बेटे की मां हैं। बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की है। हॉटरफ्लाई को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कई चीजों के बारे में बात की है। आइए जानते हैं उनके कुछ काम आने वाले रिलेशनशिप एक्सपीरियंस-
एक्ट्रेस ने दी काम आने वाली ये रिलेशनशिप टिप
1) प्यार में अक्सर लोग अपने पार्टनर की हर बात को मानने की कोशिश करते हैं। अपने पार्टनर को खुश करने के लिए वह सब कुछ कर गुजरते हैं। ऐसे में अनीता हसनंदानी का मानना है कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो खुद को बदलने की कोशिश न करें। खासकर तब जब सामने वाला आपको बदलने की कोशिश कर रहा हो।
2) एक्ट्रेस ने बताया की अगर आपका पार्टनर आपको अपनों से या दोस्तों से दूर रखता है सिर्फ इसलिए ताकि आप उनके साथ ज्यादा समय रह सकें तो ये एक रेड फ्लैग है। प्यार में अक्सर लोग परिवार को खुद भी दूर कर देते हैं जो गलत है। फैमिली और प्यार को हमेशा बैलेंस करके रखना चाहिए।
3) अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो समय-समय पर फोन चेक करें खासकर तब जब सामने वाला फोन आपसे छिपाए या फोन को आपको दिखाने से बच रहे हों तो।
बच्चे के जन्म के बाद बदली सेक्स लाइफ कैसे ठीक होती है
अनीता कहती हैं कि किसी भी रिश्ते में सेक्स का होना जरूरी है और ये बच्चे के जन्म के बाद महिला पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझती है। जिससे उबरने में कुछ को सालभर का समय लग जाता है। इस समय पर पति और परिवार का सपोर्च होना जरूरी होता है। इस दौराम सेक्स लाइफ भी पूरी तरह से बदल जाती है। लेकिन अगर आपका रिश्ता आपके पति के साथ बहुत अच्छा है तो वह सेक्स को आपके लिए वापिस लेकर आएंगे।

Comments are closed.