Anju-nasrullah:ढेरों गिफ्ट, प्लॉट, घर बैठे सैलरी और भारतीय पति को धमकी…क्या लौटेगी इस्लाम अपनाने वाली अंजू – Anju Pakistan News Anju Gets Gifts Land From Pak Businessman Know When She Back To India
पाकिस्तान के बिजनेसमैन मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को रहने के लिए आवासीय भूखंड (प्लाट) दिया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक चेक भी दिया गया है। हालांकि, ये चेक कितने रुपये का है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
अंजू को प्लॉट मिला, नौकरी का भी ऑफर
बिजनेसमैन द्वारा प्लॉट के कागजात अंजू को सौंपने का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद उस बिजनेसमैन का भी वीडियो सामने आया जिसने अंजू को प्लॉट दिया है। जिसमें वह कह रहा है कि अंजू ने भारत से पाकिस्तान आकर इस्लाम अपनाया और फिर नसरुल्लाह से निकाह किया। उसके इस कदम को प्रोत्साहन देने के लिए ये उपहार दिया गया है, जिससे वह अपना जीवन खुशहाली से जी सके। इसके अलावा अब्बासी ने कहा कि अंजू के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाक स्टार ग्रुप उसे नौकरी देगा और घर बैठे सैलरी मिलेगी।
नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन भी दे रहे गिफ्ट
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद रोजाना एक के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन्हीं में से एक वीडियो पर नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन गिफ्ट देते नजर आ रहा हैं। हालांकि, अंजू अभी भी अपनी बात पर टिकी हुई है। उसका कहना है कि वह जल्द भारत लौटेगी। उसने ना तो धर्म बदला है और ना ही नसरुल्लाह से निकाह किया है।
अंजू की पति को धमकी…
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अंजू ने भारत में रह रहे अपने पति अरविंद के पास कॉल किया था। इस दौरान उसने अरविंद को बुरा-भला कहा, जिसके बाद दोनों की खूब बहस हुई। अंजू ने अरविंद से कहा- तुम मीडिया में क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कुछ भी बके जा रहे हो। अपने बारे में भी बताओ कैसे इंसान हो तुम। तू मीडिया के सामने नाच रहा है। अरविंद कहता है कि तुमने भी तो वहां शादी कर ली, घूम रही है, इस पर अंजू कहती है ये मेरी मर्जी है, जो चाहूंगी वह करूंगी। मैंने बच्चों के लिए वापस आऊंगी।
सबको बता दूंगी मैं क्या कर सकती हूं
इससे पहले एक मडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने मीडिया पर भड़ास निकाली थी। उसने कहा था कि मैं तो देख रहीं हूं कि आप लोग मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे हैं। मुझे आने लायक नहीं छोड़ा, वहां कौन मेरी गारंटी लेगा, ना रिश्तेदार और ना बच्चे अपनाएंगे तो मैं कहां जाऊंगी। यहां मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। सोशल मीडिया पर मेरे बारे में जो कहा जा रहा है, उस पर एक्शन ले सकती हूं। मैं अभी इंडिया की हूं, मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं।

Comments are closed.