Ankita Murder Case Sit Investigation Officer Testimony Completed Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
अंकिता हत्याकांड मामले की शुक्रवार को कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई। पांचवीं तिथि पर एसआईटी के विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया की गवाही पूरी हो गई है। बचाव पक्ष की ओर से इस मामले में विवेचना अधिकारी से जिरह शुरू कर दी गई है।
अदालत ने बचाव पक्ष की ओर से दाखिल उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें इस मुकदमे के गवाह नंबर एक और दो मृतका के माता-पिता को गवाही के लिए फिर से बुलाने का आग्रह किया गया था। अब इस मामले में अगली तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है।
अंकिता हत्याकांड की एसआईटी जांच के बाद कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में अब तक विवेचना अधिकारी समेत 47 गवाह अदालत में पेश किए जा चुके हैं। बीती पांच जुलाई को अभियोजन पक्ष की ओर से 47वें गवाह के रूप में मामले के विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया के बयान दर्ज कराने शुरू किए गए थे, जो 23 अगस्त को पांचवीं तिथि पर पूरे हो गए।
विवेचक की गवाही पूरे होने के बाद शुक्रवार से ही बचाव पक्ष की जिरह भी शुरू हो गई है। अब इस मामले में अगली तिथि 30 अगस्त को निर्धारित की गई है। शुक्रवार को गवाही के दौरान तीनों आरोपी अदालत में हाजिर रहे। अब अगली तिथि से विवेचक की गवाही पर प्रति परीक्षा होगी।
Dehradun ISBT Case: गर्भवती है 15 साल की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता, इलाज के लिए भटक रही दर-बदर

Comments are closed.