Announcement Of Medal: Dinesh Kumar, Budh Raj And Thakar Das Will Get Medals For Commendable Service, Know The – Amar Ujala Hindi News Live

दिनेश कुमार,बुध राज व ठाकुर दास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक, वीरता के लिए पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान करने की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं में सराहनीय सेवा के लिए स्टेशन फायर ऑफिसर ठाकुर दास को पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के लिए दो पदक देने की घोषणा हुई है। कंपनी कमांडर दिनेश कुमार और प्लाटून कमांडर बुध राज को पदक मिलेगा। वहीं, हिमाचल के रितिक को उत्तम जीवन रक्षा पदक देने की घोषणा हुई है।

Comments are closed.