Another Complaint Made Against Suspended Ssi Of Etmaddaula Thana In Agra Connivance With History-sheeter – Amar Ujala Hindi News Live

up police
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एत्माद्दौला थाने के निलंबित वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित प्रसाद की एक और शिकायत की गई है। इस बार हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ कर चार्जशीट दाखिल करने का आरोप लगा है। मामले अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पर जांच एसीपी छत्ता को दी गई।
नगला बाल चंद, नुनिहाई निवासी देवू ने अपनी शिकायत में कहा है कि थाना एत्माद्दौला में देशराज ने उनके और परिवार के नौ लोगों के खिलाफ कब्जा और मारपीट की धारा में केस दर्ज करा रखा है। इसकी विवेचना एसएसआई अमित प्रसाद कर रहे थे। मुकदमे की विवेचना से संबंधित दस्तावेज विवेचक को दे दिए। देशराज हिस्ट्रीशीटर है।
विवेचना के दौरान अमित प्रसाद कहने लगे कि केस फर्जी है। इसमें फाइनल रिपोर्ट लगेगी। आरोप लगाया कि बदले में रुपयों की मांग रखी गई। यह भी कहा कि देशराज उन्हें दे रहे हैं। इस पर देवू ने उन्हें जो मांगा उसका आधा दे दिया। मगर, अमित प्रसाद ने 15 जून को मुकदमे में चार्जशीट लगा दी।
इस मामले में अप्रैल में एसीपी छत्ता से शिकायत की थी। जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। उससे पहले ही चार्जशीट लगा दी गई। अब अमित प्रसाद काल रिसीव नहीं कर रहे हैं। अमित प्रसाद को अनुशासनहीनता और नैतिक अधमता के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.