Anupgarh: 4 Out Of 7 Accused Of Deadly Attack With Sharp Weapons In Custody, Committed The Crime With Contract – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अनूपगढ़ के रामसिंहपुर गांव के निकट स्थित एक ढाणी के व्यक्ति पर सात लोगों ने तलवार और अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य के अनुसार मामला हालांकि 2 सालों से अनट्रेस था लेकिन पुलिस ने तकनीक के माध्यम से जांच-पड़ताल करते हुए सात अज्ञात लोगों में से चार को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। मौर्य के अनुसार पांच केपीएम ढाणी निवासी छिंद्रपाल कौर ने 7 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक सलेटी रंग की कार में सवार सात लोगों ने उसके पति गुरदेव सिंह पर हमला कर दिया। आरोपितों ने तलवार, गंडासी व लाठियां से जमकर मारपीट की और उसे मरा हुआ समझकर चले गए।
प्रार्थी ने जैसे-तैसे अपने पति को निकटतम अस्पताल पहुंचाया, जहां स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपित मोहम्मद अब्बास निवासी नई खुंजा हनुमानगढ़, 11 एच एच निवासी कुलजीत सिंह उर्फ राणा, 17 एम एल निवासी गगनदीप सिंह, सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव बनवाली निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में कुलजीत सिंह, गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह को बापर्दा रखा गया है। आरोपितों की शिनाख्त परेड करवाकर शेष आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की मानें तो प्रार्थी की देवरानी और उसके भाई ने सुपारी देकर उक्त घटना को अंजाम दिया था।

Comments are closed.