Anuppur News An Elephant Again Knocked On District Border Forest Department Officials Employees On Alert Mode – Anuppur News
एक बार फिर एक हाथी अपने समूह से अलग होकर विचरण करता हुआ गुरुवार सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल, वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है। इसके एक बार फिर से अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना बन रही है।
