
मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत भाद गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक प्रिंस केवट 8 वर्ष एवं निखिल केवट 8 वर्ष रिश्ते में चचेरे भाई थे। घटना को लेकर परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव परीक्षण सहित पंचनामा तैयार कराया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रिंस केवट पिता कुंवरलाल एवं निखिल केवट पिता हीरालाल केवट शनिवार की दोपहर को गांव के लपटा टोला में निर्मित छुहाई तालाब में नहाने गए थे। जहां गहरे पानी में चले जाने से दोनों बच्चे डूब गए। परिजन बच्चों के पता तलाश के दौरान तालाब पहुंचे तो वहां पर तालाब के बाहर कपड़े व जूते चप्पल पाए गए। तालाब में खोजबीन शुरू की गई तो आधे घंटे के अंदर दोनों बच्चों के शव मिल गए, जिन्हें कोतमा अस्पताल लाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि है गर्मी के सीजन में तालाब का गहरीकरण कार्य कराया गया था, जिस कारण से तालाब गहरा हो गया। बच्चों को तालाब के गहराई का अनुमान नहीं लगाया जा सका और हृदय विदारक घटना हो गई।

Comments are closed.