
आईफोन 16
Apple ने एक बार फिर से ग्लोबल शिपमेंट्स में Samsung समेत चीनी ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है। साल की पहली तिमाही में लोगों ने खूब iPhone खरीदे हैं। हाल में आई काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आईफोन की भारत और जापान में ज्यादा डिमांड देखने को मिली है। एप्पल ने पिछले दिनों iPhone 16e को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। नए बजट फ्रेंडली आईफोन को भी यूजर्स ने हाथों-हाथ लिया है।
Apple ने हासिल किया टॉप पोजीशन
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल की पहली तिमाही में एप्पल का मार्केट शेयर 19 प्रतिशत रहा है। हालांकि, अमेरिकी बाजार के साथ-साथ चीन और यूरोप में आईफोन की सेल गिरी है, इसके बावजूद कंपनी ने ग्लोबल शिपमेंट में टॉप पोजीशन हासिल किया है। एप्पल के बाद Samsung का ग्लोबल मार्केट शेयर 18 प्रतिशत है।
IDC की रिपोर्ट की मानें तो साल की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की ग्लोबल शिपमेंट 1.5 प्रतिशत बढ़ी है। एप्पल आईफोन के शिपमेंट्स में तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा भी रही है। ट्रंप के टैरिफ अनाउंसमेंट्स का ही असर था कि एप्पल ने पिछले दिनों करीब 600 टन यानी 1.5 मिलियन iPhone से भरे कार्गो फ्लाइट को भारत से अमेरिका एयरलिफ्ट कराया था ताकि टैरिफ से बचा जा सके।
चीनी ब्रांड्स रह गए पीछे
हालांकि, बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, टैबलेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के रेसिप्रोकल टैरिफ से बाहर रखा है। एप्पल के अलावा अन्य अमेरिकी स्मार्टफोन ब्रांड्स ने भी अपने डिवाइस की शिपमेंट्स बढ़ा रहे हैं। दूसरी तरफ चीनी ब्रांड्स जैसे कि Xiaomi, Vivo और Apple की शिपमेंट्स में इस साल बड़ी गिरावट देखी गई है। साल की पहली तिमाही में एप्पल और सैमसंग के बाद शाओमी का ग्लोबल मार्केट शेयर 14% रहा है। वहीं, वीवो और ओप्पो 8% मार्केट शेयर के साथ क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर रहे हैं।
इन 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स के अलावा अन्य ब्रांड्स का कुल मार्केट शेयर 32% रहा है। वहीं, पिछले साल की आखिरी दोनों तिमाही में भी एप्पल का मार्केट शेयर क्रमशः 20% और 19% रहा है। इन दोनों तिमाही में Samsung का मार्केट शेयर क्रमशः 21% और 20% रहा है। हालांकि, Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग के बावजूद सैमसंग का मार्केट शेयर पिछले दो तिमाही से कम हो रहा है।
यह भी पढ़ें – Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, अब 10 मिनट में घर बैठे मिलेगा नया सिम
