Apple Cartons Gst Reduction Notification Issued Cartons Will Be Cheaper – Amar Ujala Hindi News Live

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
केंद्र सरकार ने कार्टन पर जीएसटी कटौती की अधिसूचना जारी कर दी है। सेब पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्टन पर अब 18 के स्थान पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। केंद्र सरकार ने 22 जून को आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में कार्टन पर जीएसटी कटौती का फैसला लिया था। 6 फीसदी जीएसटी कटौती से कार्टन के दामों में 3 से 4 रुपये की कमी आएगी। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है।
Trending Videos
प्रदेश सरकार ने इस साल से सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य रूप से लागू किया है। जीएसटी की दरें घटने से बागवानों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में करीब दो लाख परिवार सेब बागवानी से जुड़े हैं। हिमाचल प्रदेश कार्टन बॉक्स उत्पादक संघ के अध्यक्ष आदित्य सूद का कहना है कि 15 जुलाई से कार्टन पर जीएसटी की दरें 18 से घटाकर 12 फीसदी लागू कर दी गई हैं। इससे भूरे कार्टन की कीमतें 2.50 से 3.00 रुपये, जबकि सफेद कार्टन की कीमतों में 3.00 से 3.50 रुपये की कमी आएगी। उधर, संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने कहा कि कार्टन की कीमतों में 6 फीसदी कटौती लागू हो चुकी है। बागवान विक्रेताओं से कार्टन पर 3 से 4 रुपये की छूट की मांग करें।

Comments are closed.