Apple Season:बागवानी मंत्री बोले-जो आढ़ती न मानें, उनके लाइसेंस करो रद्द, जुर्माना भी लगाओ – If Apples Are Not Bought According To Kg, Hpmc Will Be Removed, Agents From Outside States Will Be Called

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आढ़तियों की मनमानी से निपटने के लिए सरकार ने एचपीएमसी को सेब खरीद के लिए उतारने का फैसला ले लिया है। बाहरी राज्यों के आढ़तियों से भी संपर्क करने के निर्देश दिए हैं, सरकार के पास करीब 300 लोगों के आवेदन लंबित हैं, उन्हें भी आढ़ती का लाइसेंस देंगे। कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एपीएमसी को वजन के आधार पर सेब न बेचने वालों के चालान करने के निर्देश दिए हैं। जो नहीं मान रहे, उनके लाइसेंस रद्द करने और जुर्माना लगाने को कहा गया है। संकट के समय में आढ़ती किसानों को मजबूर कर रहे हैं, सरकार ऐसा नहीं होने देगी। मंडियों में कुछ आढ़तियों ने अधिक जगह कब्जा रखी है। मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाउंगा। हमारे अधिकारियों से मंडियों में दुर्व्यवहार किया, धक्कामुक्की की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। रो
नई मंडियां बनाईं, जगह की कोई किल्लत नहीं
आढ़ती जगह की किल्लत का बहाना कर रहे हैं, जबकि पराला में 25 करोड़ से नई मंडी बनकर तैयार है, परवाणू में भी 25 करोड़ से नई मंडी बनाई है। शिलारू और सोलन में भी नई मंडी बनी है, फिर कहां जगह की कमी है। आढ़तियों की समस्या दूर करने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन कानून का पालन तो करना पड़ेगा। तीन दिन पहले किसानों और आढ़तियों के साथ सचिवालय में बैठक की, आढ़ती अपने साथ लदानियों को भी लेकर आए, सबकी बात सुनी, लेकिन दूसरे ही दिन पराला में आढ़तियों ने हड़ताल कर दी और बागवानों का सेब नहीं बेचा।

Comments are closed.