
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में पुलिस ने असलहा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। 12 तमंचे और 15 कारतूस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह व शिवरामपुर चौकी प्रभारी सत्यमपति त्रिपाठी ने रैपुरवा मोड़ के पास पहाड़ के नीचे बने गड्ढे के आसपास घेराबंदी की।
वहां से गांव के धनराज पटेल और बांदा जिले के बबेरू हाल मुकाम मंदाकिनी भवन सीतापुर के प्रिंस सोनी को पकड़ा। मौके से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। यहां से दस तमंचे, दो अद्धबने तमंचे, 15 कारतूस, ड्रिल, ग्राइंडर मशीन, पांच नाल, एक देशी बंदूक बरामद हुए हैं।
एसपी ने बताया कि असलहों को लोकसभा चुनाव के दौरान अराजक तत्वों को सप्लाई करने की योजना पर पूछताछ की जा रही है। वैसे अभी तक इसके संकेत नहीं मिले हैं। यह सब आसपास के जिलों में असलहे बेचकर मोटी रकम कमाते थे। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Comments are closed.