
अणु खेल मैदान में कड़ाके की ठंड के बीच शुरू हुई सेना भर्ती
– फोटो : संवाद
विस्तार
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत खेल मैदान अणु में शुक्रवार को तीन जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली शुरू हुई। भर्ती के पहले दिन ग्राउंड टेस्ट और दस्तावेजों की जांच करवाने के बाद 130 अभ्यर्थी शारीरिक मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं। मेडिकल प्रक्रिया 18 जनवरी को मैदान में होगी। भर्ती रैली के लिए सुबह तीन बजे से ही अभ्यर्थी खेल मैदान में पहुंच गए थे। रैली शुरू होने से पूर्व अभ्यर्थियों के 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए डोप टेस्ट किए गए। जांच के बाद सुबह सात बजे से दौड़ प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें बिलासपुर और हमीरपुर की तीन तहसीलों से 360 अभ्यर्थियों भाग लिया।

Comments are closed.