
पठानकोट आर्मी ऑफिसर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पठानकोट में तैनात एक सेना नायक ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी पर तैनात सेना नायक ने अपनी राइफल से खुद को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों में हड़कंप मच गया और गंभीर रूप से घायल नायक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद, सेना की एक टुकड़ी ने शव को सिविल अस्पताल पठानकोट पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पठानकोट के थाना मामून कैंट की प्रभारी रजनी बाला ने बताया कि मृतक सेना नायक युद्धबीर सिंह, निवासी मेन पुरी, उत्तर प्रदेश और वर्तमान में हरियाल में रह रहे थे। उन्होंने मामून मिलिट्री स्टेशन में ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिवार को सूचित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नायक किसी व्यक्तिगत तनाव या अन्य मानसिक कारणों से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस अब परिवार से जानकारी प्राप्त करने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि करेगी।
इस घटना से सेना और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है। जांच जारी है और सेना के अधिकारियों ने मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।

Comments are closed.