Arshad Behaved Like Habitual Criminal Who Murdered His Mother And Three Sisters First Asked For Food In Jail – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस करा सकती है आरोपी का नार्को टेस्ट।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
राजधानी लखनऊ में नाका स्थित होटल में पिता बदर के साथ मिलकर मां व चार बहनों की हत्या करने के आरोपी अरशद की हरकतें किसी अभ्यस्त अपराधी की तरह हैं। सूत्रों के मुताबिक बैरक के भीतर भी वह सामान्य रहा। जेल में आने वाले नए बंदियों की तरह उसमें बेचैनी नहीं दिखी। इससे इस आशंका को बल मिल रहा है कि जेल जाना भी उसकी साजिश का हिस्सा था। तभी उसने भागने या आत्महत्या करने की जगह सरेंडर किया था।

Comments are closed.